********************************
कितने दूर- दूर हों....
उन दोनों के रस्ते...
मिल जाते हैं जो बने..
इक दूजे के वास्ते....
इक दूजे के वास्ते..
जैसे दिल है धड़कन है ..
इक दूजे के वास्ते..
जैसे आँख है दर्पण है ...
इक दूजे के वास्ते..
जैसे बरखा सावन है ...
इक दूजे के वास्ते..
इक सजनी इक सजन है ....
इक दूजे के वास्ते..
इक दूजे के वास्ते..
उस रब्ब ने जब दिल दिए..
दिल के दो टुकड़े किये..
दोनों
पे इक नाम लिखा..
इक राधा इक शाम लिखा...
अब ये दिल धडकते हैं..
मिलते हैं बिछरते हैं...
इक दूजे के वास्ते..
इक दूजे के वास्ते..
हम दोनों इक जान हैं...
दो दिल इक अरमान हैं...
लेकिन अब इस मोड़
पर ..
देखें दामन छोड़ क्र ...
वक़्त का है ये फैसला...
हम तुम हो जायें
जुदा..
मांगे खुशियों की दुआ..
इक दूजे के वास्ते..
इक दूजे के वास्ते..
इक दूजे के वास्ते...................
****************************************************
No comments:
Post a Comment