Friday, October 09, 2009

** Kyon Ho Gaya Na..**

*******************************
कई बार
आप खुद समझ नहीं पाते
कि आपको प्यार हुआ भी है कि नहीं..
*******************************
आइए हम करते हैं आपकी मदद...
ये 12 बातें साबित कर देंगी
कि आप प्यार में है कि नहीं.......
******************
12
जब आप रात को उससे फोन पर बात करते हैं और फोन रख देते हैं, तो फोन रखने के दो मिनट बाद भी आपको उनकी याद आती है....
******************
11
जब आप उनके साथ होते है तो खुद ही धीरे चलने लगते हैं....
******************
10
उनके आसपास होने से खुद आपको शर्म आने लगती है.....
******************
9
उनकी आवाज सुनते ही आपके चेहरे पर हंसी खिल जाती है......
******************
8
जब उनकी तरफ आप देखते हैं तो आसपास खड़ा कोई और नजर नहीं आता, बस वही नजर आता है....
******************
6
वहीं है बस जिसके बारे में आप सोचते हैं.......
******************
5
आप को यह एहसास है कि जब भी आप उन्हें देखते हैं तो हमेशा हंसते रहते है.....
******************
4
उन्हें देखने के लिए आप कुछ भी कर सकते हैं......
******************
3
यह सब पढ़ते समय आपके दिमाग में किसी एक इंसान की सूरत घूम रही है......
******************
2
यह पढ़ते समय आप उस इंसान के बारे में पढ़ने में इतने मशगूल थे कि आपको ध्यान ही नहीं रहा कि सातवें नंबर का पाइंट तो है ही नहीं.......
******************
1
अब आप ऊपर जा कर ७ वां नंबर ढूंढेगे,
और नीचे आकर खुद को पाओगे के प्यार हों गया है..... ***********************************


kyon! ho गया na.....
***********************************

No comments:

Post a Comment