Thursday, October 29, 2009

** VICTORY **

*********************************
लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती,

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती.

नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है,

चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है.

मन का विश्वास रगों में साहस भरता है,

चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है.

आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती,

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती.

डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है,

जा जा कर खाली हाथ लौटकर आता है.

मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में,

बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में.

मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती,

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती.

असफलता एक चुनौती है, इसे स्वीकार करो,

क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो.

जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम,

संघर्श का मैदान छोड़ कर मत भागो तुम.

कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती,

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती.....

**************************************

Monday, October 12, 2009

Friday, October 09, 2009

** Kyon Ho Gaya Na..**

*******************************
कई बार
आप खुद समझ नहीं पाते
कि आपको प्यार हुआ भी है कि नहीं..
*******************************
आइए हम करते हैं आपकी मदद...
ये 12 बातें साबित कर देंगी
कि आप प्यार में है कि नहीं.......
******************
12
जब आप रात को उससे फोन पर बात करते हैं और फोन रख देते हैं, तो फोन रखने के दो मिनट बाद भी आपको उनकी याद आती है....
******************
11
जब आप उनके साथ होते है तो खुद ही धीरे चलने लगते हैं....
******************
10
उनके आसपास होने से खुद आपको शर्म आने लगती है.....
******************
9
उनकी आवाज सुनते ही आपके चेहरे पर हंसी खिल जाती है......
******************
8
जब उनकी तरफ आप देखते हैं तो आसपास खड़ा कोई और नजर नहीं आता, बस वही नजर आता है....
******************
6
वहीं है बस जिसके बारे में आप सोचते हैं.......
******************
5
आप को यह एहसास है कि जब भी आप उन्हें देखते हैं तो हमेशा हंसते रहते है.....
******************
4
उन्हें देखने के लिए आप कुछ भी कर सकते हैं......
******************
3
यह सब पढ़ते समय आपके दिमाग में किसी एक इंसान की सूरत घूम रही है......
******************
2
यह पढ़ते समय आप उस इंसान के बारे में पढ़ने में इतने मशगूल थे कि आपको ध्यान ही नहीं रहा कि सातवें नंबर का पाइंट तो है ही नहीं.......
******************
1
अब आप ऊपर जा कर ७ वां नंबर ढूंढेगे,
और नीचे आकर खुद को पाओगे के प्यार हों गया है..... ***********************************


kyon! ho गया na.....
***********************************

** MOHABBAT **

***********************************
मेरे लिए भी मोहब्बत का सितारा होगा,
एक दिन आएगा कि कोई शक्स हमारा होगा!

कोई जहाँ मेरे लिए मोती भरी सीपियाँ चुनता होगा,
वो किसी और दुनिया का किनारा होगा!

काम मुश्किल है मगर जीत ही लूगाँ किसी दिल को,
मेरे खुदा का अगर ज़रा भी सहारा होगा!

किसी के होने पर मेरी साँसे चलेगीं,
कोई तो होगा जिसके बिना ना मेरा गुज़ारा होगा!

देखो ये अचानक ऊजाला हो चला,
दिल कहता है कि शायद किसी ने धीमे से मेरा नाम पुकारा होगा!

और यहाँ देखो पानी मे चलता एक अन्जान साया,
शायद किसी ने दूसरे किनारे पर अपना पैर उतारा होगा!

कौन रो रहा है रात के सन्नाटे मे,
शायद मेरे जैसा तन्हाई का कोई मारा होगा!

अब तो बस उसी एक का इन्तज़ार है,
किसी और का ख्याल ना दिल को ग़वारा होगा ,,

*******************************************