Thursday, September 03, 2009

KYON HO GAYA NA..!

कई बार आप खुद समझ नहीं पाते
कि आपको प्यार हुआ भी है कि नहीं..

आइए हम करते हैं आपकी मदद...
ये 12 बातें साबित कर देंगी कि आप प्यार में है कि नहीं.......
******************
12

जब आप रात को उससे फोन पर बात करते हैं और फोन रख देते हैं,
तो फोन रखने के दो मिनट बाद भी आपको उनकी याद आती है....

******************
11

जब आप उनके साथ होते है तो खुद ही धीरे चलने लगते हैं....

******************
10

उनके आसपास होने से खुद आपको शर्म आने लगती है.....

******************
9

उनकी आवाज सुनते ही आपके चेहरे पर हंसी खिल जाती है......

******************
8

जब उनकी तरफ आप देखते हैं तो आसपास खड़ा कोई और नजर नहीं आता, बस वही नजर आता है....

******************
6

वहीं है बस जिसके बारे में आप सोचते हैं.......

******************
5

आप को यह एहसास है कि जब भी आप उन्हें देखते हैं तो हमेशा हंसते रहते है.....

******************
4

उन्हें देखने के लिए आप कुछ भी कर सकते हैं......

******************
3

यह सब पढ़ते समय आपके दिमाग में किसी एक इंसान की सूरत घूम रही है......

******************
2

यह पढ़ते समय आप उस इंसान के बारे में पढ़ने में इतने मशगूल थे कि आपको ध्यान ही नहीं रहा कि सातवें नंबर का पाइंट तो है ही नहीं.......

******************
1

अब आप ऊपर जा कर ७ वां नंबर ढूंढेगे, और नीचे आकर खुद को पाओगे के प्यार हों गया है ....
***********************************

No comments:

Post a Comment