Wednesday, September 30, 2009

** Humse aaya na gaya **


*************************
हमसे आया ना गया उंनसे बुलाया ना गया ,,
फासला प्यार में दोनों से मिटाया ना गया ,,
हमसे आया ना गया .....

वोह घडी याद है जब तुमसे मुलाक़ात हुई ,,
एक इशारा हुआ, दो हाथ बढे, और बात हुई ,,
देखते देखते दिन ढल गया और रात हुई ,,
वोह समा आज तलक दिल से भुलाया ना गया ,,
हमसे आया ना गया .....

क्या खबर थी के मिले हैं बिछड़ने के लिए ,,
किस्मतें अपनी बनी हैं बिगड़ने के लिए ,,
प्यार का बाघ लगाया था उजाड़ने के लिए ,,
इस तरह उजड़ा की फिर हमसे बसाया ना गया ,,
हमसे आया ना गया .....

याद रह जाती है वक़्त गुज़र जाता है ,,
फूल खिलते भी हैं खुलके बिखर भी जाते हैं ,,
सब चले जाते हैं तब दर्द-ऐ-जिगर रह जाता है ,,
दाग जो तू ने दिया दिल से मिटाया ना गया ,,
हमसे आया ना गया उंनसे बुलाया ना गया ,,
***************************

Tuesday, September 29, 2009

** HAPPY DIWALI **

*****************













****************************
******HAPPY DIWALI******
****************************

Sunday, September 13, 2009

** Kabhi alvida na kehna **

***************************
सांसो का पिंजरा किसी दिन टूट जायेगा
फिर मुसाफिर किसी राह में छूट जायेगा
अभी साथ है तो बात कर लिया करो
क्या पता कब साथ छूट जायेगा
क़यामत तक तुझे याद करेंगे
तेरी हर बात पर एतरार करेंगे
तुम्हे Message करने को तो नहीं कहेंगे
फिर भी तुम्हारे Message का इन्तजार करेंगे
रेत की जरूरत रेगिस्तान को होती है,
सितारों की जरूरत आसमान को होती है,
आप हमें भूल न जाना, क्योंकी
दोस्त की जरूरत हर इंसान को होती है...
ऐसा दोस्त चाहिए जो हमे अपना मान सके,
जो हमारे दिल को जान सके,
चल रहे है हम तेज़ बारिश मे,
फिर भी पानी मे से आँसुओ को पहचान सके!!!!
ख़ुश्बू की तरह मेरी सांसो मे रहना
लहू बनके मेरी नसनस मे बहना,
दोस्ती होती है रिश्तो का अनमोल गेहना
इसलिए इस दोस्ती को कभी अलविदा ना कहना...!!!
*************************

Thursday, September 03, 2009

KYON HO GAYA NA..!

कई बार आप खुद समझ नहीं पाते
कि आपको प्यार हुआ भी है कि नहीं..

आइए हम करते हैं आपकी मदद...
ये 12 बातें साबित कर देंगी कि आप प्यार में है कि नहीं.......
******************
12

जब आप रात को उससे फोन पर बात करते हैं और फोन रख देते हैं,
तो फोन रखने के दो मिनट बाद भी आपको उनकी याद आती है....

******************
11

जब आप उनके साथ होते है तो खुद ही धीरे चलने लगते हैं....

******************
10

उनके आसपास होने से खुद आपको शर्म आने लगती है.....

******************
9

उनकी आवाज सुनते ही आपके चेहरे पर हंसी खिल जाती है......

******************
8

जब उनकी तरफ आप देखते हैं तो आसपास खड़ा कोई और नजर नहीं आता, बस वही नजर आता है....

******************
6

वहीं है बस जिसके बारे में आप सोचते हैं.......

******************
5

आप को यह एहसास है कि जब भी आप उन्हें देखते हैं तो हमेशा हंसते रहते है.....

******************
4

उन्हें देखने के लिए आप कुछ भी कर सकते हैं......

******************
3

यह सब पढ़ते समय आपके दिमाग में किसी एक इंसान की सूरत घूम रही है......

******************
2

यह पढ़ते समय आप उस इंसान के बारे में पढ़ने में इतने मशगूल थे कि आपको ध्यान ही नहीं रहा कि सातवें नंबर का पाइंट तो है ही नहीं.......

******************
1

अब आप ऊपर जा कर ७ वां नंबर ढूंढेगे, और नीचे आकर खुद को पाओगे के प्यार हों गया है ....
***********************************