ऐसा दोस्त चाहिए जो हमें अपना मान सके,
जो हमारे दिल को जान सके,
चल रहे हों हम तेज़ बारिश में,
फिर भी पानी में गिरा आंसू पहचान सके,,
ख़ुश्बू की तरह मेरी सांसों में रहे,
लहू बनके मेरी नस नस में बहे,
दोस्त वो जो दोस्त के साथ जिन्दगी भर रहे,
दोस्ती होती है रिश्तों का अनमोल गेहना,
इस दोस्ती को कभी अलविदा ना कहना..........!
हमेशा हमारे दिल में रहना..........
No comments:
Post a Comment